बागेश्वरः जल संस्थान कर्मचारियों ने भरी हुंकार

04 माह से पड़े हैं वेतन के लाले सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बीते 04 माह से वेतन नहीं मिलने पर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा…

सांकेतिक फोटो।

04 माह से पड़े हैं वेतन के लाले

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बीते 04 माह से वेतन नहीं मिलने पर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने जल संस्थान कार्यालय पर धरना दिया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

खरही पट्टी में तैनात संविदा श्रमिकों को फरवरी से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने वेतन के लिए कई बार मांग कर दी है, लेकिन आज तक उनकी अनदेखी की है। अप्रैल में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। लोगों से उधार मांगकर किसी तरह बच्चों का प्रवेश कराया। महंगाई के इस दौर में उन्हें मिलने वाला मानदेय से वह किसी तरह घर चला रहे हैं। चार-चार महीने तक वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट गहरा गया है।

इसके अलावा उनके ईपीएफ खाते में भी जने 2022 से धनराशि जमा नहीं हुई है। भुगतान नहीं होने से कर्मचारियेां में जबरदस्त रोष व्याप्त है। उन्होंने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर देंवेंद्र सिंह बिष्ट, आनंद सिंह मेर, नवीन पांडे, हरीश तेवाड़ी, योगेंद्र दफौटी, अशोक कुमार, कुंदन सिंह, नईम अहमद, हरक सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *