जिले में ग्रामीण व्यापार मंडल इकाईयां होंगी मजबूत-त्रिलोचन

जल्द होंगी 30 ग्रामीण इकाईयों के साथ बैठकें
30 अप्रैल को धौलछीना व सेराघाट का दौरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध अल्मोड़ा जनपद की 30 ग्रामीण व्यापार मंडल इकाईयों को सुदृढ़ किया जाएगा। उनकी समस्याओं के निदान के लिए ठोस पहल होगी और वृहद चर्चा के लिए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 30 अप्रैल से अभियान शुरू होगा। यह बात प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने कही है।

प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन वर्मा के निर्देशानुसार आगामी 30 अप्रैल रविवार से उद्योग व्यापार मंडल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी स्वयं भ्रमण कर ग्रामीण व्यापार मण्डल इकाईयों के साथ बैठक करेंगे और उनकी समस्याओं व जरूरतों की जानकारी लेते हुए मांगों की पूर्ति के लिए ठोस प्रयास शुरू करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम तय करते हुए बताया कि सर्वप्रथम 30 अप्रैल 2023 रविवार को सेराघाट व्यापार मण्डल के साथ दिन में 01 बजे से बैठक होगी जबकि उसी दिन धौलछीना व्यापार मण्डल के साथ अपराह्न 03 बजे से बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि नवगठित व्यापार मण्डल सेराघाट के पदाधिकारियों का जिला व्यापार मण्डल की ओर से सम्मान किया जायेगा और जहां इकाईयों का पुर्नगठन होना है, वहां संबधित इकाईयों के साथ विचार-विमर्श करके निर्णय लिया जायेगा। साथ ही साथ ग्रामीण इकाईयों की प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के लिए जिलाधिकारी से वार्ता भी की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here