HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : अब शहरी क्षेत्रों में आवेदन के 15 और ग्रामीण...

ब्रेकिंग न्यूज : अब शहरी क्षेत्रों में आवेदन के 15 और ग्रामीण इलाकों में 30 दिन के अंदर लगेगा बिजली कनेक्शन, नय नियम हुए लागू

हल्द्वानी। केंद्र सरकार ने हर घर में बिजली मुहैया कराने के वादे के चलते अब पावर सेक्टर में उपभोक्ताओं के लिए मानक तय कर दिए हैं। विद्युत मंत्रालय के ये नियम ग्राहकों के अधिकार से जुड़े हैं। सरकार के नए नियमों के मुताबिक बिजली सप्लाई के बारे में ग्राहकों के पास बिजली वितरण कंपनियों से न्यूनतम मानक सर्विस हासिल करने का अधिकार है। नए नियम के बारे में जानकारी देते हुए बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि अब कोई भी ग्राहक बिजली बिना नहीं होगा. सरकार का लक्ष्य हर घर तक बिजली पहुंचाने का है।
अब बिजली वितरण कंपनियों को तय मानक के अनुसार सेवाएं देनी होंगी और अगर वे इसका पालन नहीं करती हैं, जुर्माना देना पड़ेगा। नए नियमों के तहत हर वितरण इकाइयों का यह कर्तव्य है कि वे विद्युत कानून के प्रावधानों के अनुरूप बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करें।

उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए नए बिजली कनेक्शन को लेकर नियमों में बदलाव किए गए हैं। नए कनेक्शन के लिए मानक प्रक्रिया लागू की गई है। नए बिजली कनेक्शन के लिए ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शहर से लेकर गांव तक बिजली के नए कनेक्शन को लेकर नए प्रावधान किए गए हैं। अब बिजली वितरण कंपनियों को महानगरों में नए बिजली कनेक्शन के अप्लाई के साथ 7 दिन के भीतर कनेक्शन देना होगा। नगर पालिका में नए कनेक्शन या फिर उसमें सुधार के लिए 15 दिन का वक्त निर्धारित किया गया है। जबकि ग्रामीण इलाकों में 30 दिन के भीतर नए कनेक्शन देने होंगे। जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

सुनो कहानी/ रतन चंद रतनेश की दो लघु कथाएं/ समाधान और काम धाम

नियमों के मुताबिक कोई भी नया बिजली कनेक्शन बिना मीटर के नहीं दिया जाएगा। बिजली मीटर स्मार्ट या प्रीपेमेंट मीटर होगा। हर जगह ग्राहकों के पास ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल भुगतान का विकल्प होगा। इसके अलावा बिलों का पहले से भुगतान का भी प्रावधान किया गया है। बिजली वितरण कंपनियां सभी ग्राहकों को 24 घंटे बिजली देंगी। आज फिर 13 कोरोना पाजिटिवों ने तोड़ा दम, 611 नए मरीज मिले, देखें अपने जिले का हाल

सुबह साढ़े तीन बजे कर रहे थे पार्टी, क्रिकेटर सुरेश रैना और गायक गुरू रंधावा समेत 34 सेलेब्रेटीज गिरफ्तार

वितरण कंपनियों को एक ऐसा ऑटोमैटिक सिस्टम विकसित करना होगा, जिससे बिजली गुल होने पर नजर रखी जा सके और उसे तुरंत बहाल किया जाए। अगर निश्चित अवधि के बाद भी बिजली की आपूति नहीं हो पाती है तो इस स्थिति में बिजली कंपनी को ग्राहकों को हर्जाना देना होगा। इसके अलावा लगातार बिजली कटौती पर भी कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub