रुद्रपुर। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर लुकास टीवीएस मजदूर संघ पंतनगर के श्रमिकों का उत्पीड़न के विरोध में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर तानाशाही का आरोप लगाया है।
श्रमिकों का कहना है कि संगठन के पदाधिकारियों की दो दिन में शिफ्ट परिवर्तन करना, प्रथम पाली व दूसरी पाली चल रही जिससे प्रबंधक की गलत नीतियों सामने झलकने लगी संगठन के पदाधिकारियों की जनरल शिफ्ट लगाई गई ताकि धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारी ना पहुंच पाए जिसके पश्चात भी संगठन का धरना सुचारू रूप से चल रहा है।
संगठन के पदाधिकारियों ने प्रबंधक से आपसी वार्ता से समस्याओं का समाधान निकालने का अनुरोध किया लेकिन पंतनगर प्रबंधक द्वारा केवल कारखाने को बंद करने की धमकियां दी जा रही है। पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से अनुरोध है कि कथित प्रबंधक पर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो उद्योग को क्षति पहुंच सकती है।
श्रमिकों का कहना है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को उग्र किया जायेगा। वहीं आंदोलनरत श्रमिकों ने दावा किया है कि अन्य मजदूर संगठनों द्वारा भी उनका समर्थन किया जा रहा है।
धरना में उपस्थित संगठन अध्यक्ष मनोहर सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, मातवर सिंह, गोपाल, उपेंद्र, देवेंद्र मनराल, नरेंद्र भंडारी, नवीन, महावीर सिंह, प्रदीप, धन सिंह, दीपक, अरविंद आदि साथी उपस्थित रहे। समर्थन में पहुंचे रामजीत सिंह, सुरेंद्र यादव गुजरात अम्बुला, देना इंडिया श्रमिक संघ महामंत्री विजय सिंह रावत, गोपाल भंडारी, पंकज रौतेला, भेरव दत्त, गौरव कुमार शुकला, सूरज पाल, सिध्दार्थ श्रीवास्तव, ललित नेगी, अंकित कुमार, शिरडी श्रमिक संगठन से मनोज जोशी, रामकुमार यादव आदि संगठनों से उपस्थित रहे।
उत्तराखंड को कल मिलेगा विधानसभा अध्यक्ष, आदेश जारी
रूद्रपुर : सिपाही की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में एसएसपी
चैत्र नवरात्र 2022 : कर लीजिए तैयारियां, जानिये शुभ मुहूर्त व पूजन परंपरा