HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर न्यूज : नजूल के स्थाई समाधान तक जारी रहेगा भाईचारा एकता...

रुद्रपुर न्यूज : नजूल के स्थाई समाधान तक जारी रहेगा भाईचारा एकता मंच का संघर्ष – केपी गंगवार

रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की एक बैठक आदर्श कॉलोनी में महिला महानगर अध्यक्ष के आवास पर संपन्न हुई जिसमें पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार ने कहा की नजूल पर मालिकाना हक न मिलने तक संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।

महिला महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी के आवास पर आयोजित हुई बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने भाईचारा एकता मंच के सभी पदाधिकारियों के सुख दुख में एक साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार ने कहा भाईचारा एकता मंच एक परिवार है और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का सुख-दुख संगठन का अपना है संगठन के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी के साथ किसी भी तरह की ना इंसाफी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।

हल्द्वानी : जंगल से हाथियों का गांवों की तरफ रुख, किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान, देखें विडियो

संगठन लंबे समय से नजूल पर मालिकाना हक और दान पात्र की भूमि की स्थाई समाधान की लड़ाई को लेकर जो संघर्ष कर रहा है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा और जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो जाता संगठन इस लड़ाई को लड़ता रहेगा।

हल्द्वानी : स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, दो युवक गिरफ्तार, 9 लड़कियां रेस्क्यू, आपत्तिजनक हालत में मिला एक युवक

बैठक में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक एवं कुर्मी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, महिला जिला महामंत्री बबली रस्तोगी, जिले की वरिष्ठ सदस्य राजकुमारी गिरी, महानगर अध्यक्ष शीला चौधरी, कुर्मी महासभा के महानगर अध्यक्ष मुकेश गंगवार, बेली, नसीम, मकबूल, रफीक, नईम, संजय रस्तोगी, नरेश, नसरीन, सर्वजीत कौर, गीता देवी, सायरा, दीनदयाल, जमील, आरिफ, गोलू, यूसुफ, रईस, सोहनलाल, राजवती, कांता, नरेश रस्तोगी, अमन रस्तोगी, रिंकू रस्तोगी, इस्लाम, गुलनाज आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड : 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बिंदुवार जानिये क्या हैं नये आदेश

Breaking : शादीशुदा महिलाओं से video call में करता था गंदी हरकतें, 80 से अधिक महिलाओं को बनाया शिकार ! घर से उठा लाई police, पढ़िये महज 22 साल के इस साइको की पूरी कहानी…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments