HomeBreaking Newsरुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां संदिग्ध परिस्थितियों में सुरक्षा गार्ड की मौत

रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां संदिग्ध परिस्थितियों में सुरक्षा गार्ड की मौत

रुद्रपुर। यहां ओमेक्स कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Big Breaking : फर्जी शिक्षकों पर चला विभागीय डंडा, जाली डिग्रियों से पाई नौकरी

जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र उमराव सिंह ग्राम सौरा सरोली, चकरौता, देहरादून निवासी यहां सितारगंज के बरूवा बाग निवासी अपने साथी के साथ रह रहा था, बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाथरूम से आने के बाद लक्ष्मण सिंह की हालत बिगड़ गई। इस पर उसने अपने साथी बाबूलाल को बताया, जिसके बाद उसका साथी उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

क्या आपको भी जानना है कि आपके आधार से कितने सिम जारी हुए, तो ये सरकारी वेबसाइट आपके लिए

सूचना पर पंतनगर थाने के एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

Uttarakhand : यहां बेटे का एडमिशन कराने आए अल्मोड़ा के व्यक्ति की कार दुर्घटना में मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments