रुद्रपुर फायरिंग मामला अपडेट : जानलेवा हमला करने वाले तीन नामजद समेत 9 अन्य पर केस

रुद्रपुर। सिंह कॉलोनी में चुनावी रंजिश में इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक पर फायरिंग करने के तीन आरोपित समेत 9 अन्य पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज…




रुद्रपुर। सिंह कॉलोनी में चुनावी रंजिश में इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक पर फायरिंग करने के तीन आरोपित समेत 9 अन्य पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपितों की तलाश में पुलिस जुट गई है, इसके लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात कुछ नकाबपोश युवकों ने सिंह कॉलोनी में चुनावी रंजिश में इंदिरा कॉलोनी निवासी बेअंत चीमा उर्फ मोनू चीमा पर हमला कर दिया था। आसपास के लोग बीच बचाव करने लगे तो बेअंत उर्फ मोनू पर कई राउंड फायर कर दिए थे। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती आरोपित फरार हो गए थे। इस मामले में सतवंत सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा था कि शुक्रवार रात उसका भाई बेअंत चीमा बंगाली कॉलोनी से घर की ओर आ रहा था।

फ्रांस की महिला कपकोट में चरस तस्करी में पकड़ी गई

इसी बीच सिंह कॉलोनी स्थित खालसा बेकरी के पास गगन रतन पुरिया, दानिश खां और हर्मन सिंह तथा उनके 9 अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोक लिया और पिटाई की। साथ ही उसे जान से मारने के लिए फायरिंग की। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत 9 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड : गन्ने के खेत में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, 64 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

हल्द्वानी : चार लाख की स्मैक के साथ जसपुर के दो युवक गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *