HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर : किच्छा रोड पर पेंट व हार्डवेयर की दुकान में लगी...

रुद्रपुर : किच्छा रोड पर पेंट व हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग

रुद्रपुर समाचार | किच्छा रोड पर एक पेंट व हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से पेंट व हार्डवेयर की दुकान और दुकान के पीछे स्थित दुकान स्वामी का आवास जलकर स्वाहा हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल विभाग की आठ से अधिक गाड़ियां लगी। आग से बड़ा नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, किच्छा रोड स्थित भूतबंगला निवासी इकराम पासा की पासा इंटरप्राइजेज नाम से पेंट व हार्डवेयर की दुकान है और दुकान के ऊपर ही पेंट का गोदाम है। ठीक इसके पीछे उनका आवास है। आज शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे इकराम दुकान पर बैठे थे। दुकान में पीछे की तरफ पेंट की कलर मिक्स करने वाली मशीन लगी थी। अचानक मशीन में शार्ट सर्किट हुआ और आग की लपटें फैल गई। जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी दुकान और पीछे स्थित आवास को अपने आगोश में समेट लिया। सभी लोगों ने दुकान से बाहर भागकर जान बचाई।

दुकान में रखा लाखों का पेंट व अन्य समान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल विभाग की आठ से अधिक गाड़ियां लगी। आग से बड़ा नुकसान हुआ है।

अग्निकाण्ड के दौरान मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। इस दौरान किच्छा रोड पर आवाजाही भी प्रभावित हुई। भीड़ को हटाने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया।

दुकान मालिक का कहना था कि कल ही लाखों रुपए का पेंट आया था। आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल क्षति का आंकलन नहीं हो पाया था।

उत्तराखंड में लव जिहाद पर मुख्यमंत्री धामी की हाई लेवल मीटिंग

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments