CrimeNainitalUdham Singh NagarUttarakhand

रुद्रपुर : रामनगर के युवक समेत दो चरस के साथ गिरफ्तार


रुद्रपुर/काशीपुर| पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली है, दो युवकों को 280 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को थाना कुण्डा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान 2 बजे के करीब केवीआर अस्पताल के आगे ओवरब्रिज पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 280 ग्राम चरस बरामद हुई दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों युवकों की पहचान अभिषेक कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी मालधन चौड़ नं. 02 थाना रामनगर और बलविन्दर सिंह पुत्र परमा सिंह निवासी ग्राम टीला कुण्डा जिला यूएस नगर के रूप में हुई। पुलिस को अभिषेक के कब्जे से 150 ग्राम चरस व बलविन्दर के पास से 130 ग्राम चरस, कुल 280 ग्राम चरस और एक मोटरसाईकिल संख्या UK 19-5846 बरामद हुई।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि, बलविन्दर सिंह की मालधन चौड़ में परचून की दुकान है तथा वहीं पर उसकी जान पहचान व दोस्ती अभिषेक कुमार के साथ हुई तथा दोनों ही लोग मिलकर पहाड़ से सस्ते दामों में अवैध चरस खरदीकर लाते हैं तथा मैदानी क्षेत्र में उचित दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

अभिगण के विरूद्ध थाना कुण्डा पर FIR NO. 228/2022 धारा 8/20/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभिगण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभिगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़े : महिला से यौन संबंध बनाने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता KRK गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती