रुद्रपुर : एक स्मैक तो दूसरा तमंचा, तीसरा नेपाल मैन्युफैक्चर्ड सिगरेट के साथ गिरफ्तार

रुद्रपुर | लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद से ही पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस आए दिन कैश, शराब, अवैध सिगरेट, स्मैक आदि के साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रही है।
एक स्मैक तो दूसरा तमंचा के साथ गिरफ्तार
सितारगंज पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान ग्राम सतुएया बहेड़ी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर क्षेत्र से कृष्ण दास पुत्र नंद गोपाल दास नि. ठाकुर नगर खेड़ा थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को मोटरसाइकिल समेत 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दिनेशपुर पुलिस ने आज गुरुवार को रामबाग पेट्रोल पंप के पास से विक्की सरकार पुत्र रितु सरकार निवासी वार्ड नंबर 9 दिनेशपुर थाना को एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
नेपाल मैन्युफैक्चर्ड सिगरेट के साथ युवक गिरफ्तार
खटीमा में थाना झनकईया पुलिस ने बुधवार को बाईस पुल मेलाघाट रोड में वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धार्थ कुमार पुत्र देवेन्द्र गौतम निवासी ऊंची बगुलिया थाना झनकईया को 10 पेटी खुकरी सिगरेट व स्विफ्ट डिजायर संख्या UK 08 N 8867 के साथ गिरफ्तार किया, मामले की जांच कस्टम विभाग खटीमा को सौंप दी गई। पुलिस ने जो 10 पेटी सिगरेट बरामद की है वह नेपाल मैन्युफैक्चर्ड है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
गदरपुर क्षेत्र में 4 वारण्टी गिरफ्तार
1- राजपाल सिंह पुत्र लेखराज निवासी ग्राम – सकैनिया पो. सुभाषनगर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर।
2- नन्हें पुत्र डालचन्द्र निवासी वार्ड नम्बर- 3 सिनेमा रोड़ गदरपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर।
3- दीपक विश्वास पुत्र दलीप विश्वास निवासी ग्राम पिपलिया नम्बर-1 थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर।
4- राकेश कुमार पुत्र सन्तलाल चुघ निवासी ग्राम सूरजपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर।