ALMORA NEWS: कोविड नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 692 लोगों से वसूला 96,300 रुपये जुर्माना, हंगामा काटते सात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई, एक बच्चे का आंगनबाड़ी में कराया दाखिला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी के निर्देश पर जनपद में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही पुलिस कोविड नियमों को ताक में रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में ला रही है। इसी क्रम में गत दो दिनों में जिले में पुलिस ने कुल 692 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 96,300 रूपये का जुर्माना वसूला। पुलिस की अन्य कार्यवाहियों के तहत हंगामा काट रहे 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जबकि ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें‘ मुहिम के तहत एक बच्चे का आंगनबाड़ी में दाखिला कराया है।
उत्तराखंड, कोरोना का सितम : आज 108 लोगों की मौत, 6054 नए संक्रमित
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी चौकन्नी है। जहां एक ओर लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरण का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने जिले में गत दो दिनों में बिना मास्क पहने बाजार में घूमने पर 271 व्यक्तियों तथा सोशल डिस्टैंसिंग का नियम तोड़ने पर 421 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
हंगामा काट रहे सात लोगों पर कार्रवाईः थाना सोमेश्वर अंतर्गत शराब पीकर हंगामा काट रहे 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्रवाई की। इनमें भीम सिंह भाकुनी निवासी ग्राम ग्वालाकोट तथा ग्राम टाना निवासी विजय सिंह उर्फ बिज्ज, भूपेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, महेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट शामिल हैं।
एक बच्चे का आंगनबाड़ी में दाख्लि करायाः पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध गत पहली मार्च से चलाए गए ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस की ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें‘ मुहिम जारी है। एसएसपी पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जिले में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लगातारं भ्रमण कर चिह्नीकरण एवं जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। टीम में नियुक्त महिला कांस्टेबल मन्जू खाती, कांस्टेबल अनिल कुमार, राजेन्द्र वर्मा व देवेन्द्र तोम्क्याल ने अब तक 9 बच्चों को चिन्हित किया। ये लगभग 2 से 11 साल की उम्र के हैं। अब इन चिह्नित बच्चों को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में आज 1 बच्चे का प्रवेश आगनबाड़ी केन्द्र बद्रेश्वर पंचधारा अल्मोड़ा में कराया गया। बच्चे को स्कूल द्वारा लेखन सामग्री उपलब्ध करायी गई और प्रवेश पाकर यह बच्चा और उसके परिजन काफी खुश हुए।
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम