Uttarakhand : अल्मोड़ा के रोहित कार्की बने भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी ने अल्मोड़ा के एडवोकेट रोहित कार्की को भारतीय पत्रकार संघ उत्तराखंड का प्रदेश सचिव मनोनित किया है। आशा व्यक्त की है कि वो पत्रकारों के हितों के साथ-साथ संगठन को भी मजबूत करने का कार्य करेंगे।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व रोहित कार्की को वर्ष २०१२ में इंडियन फैडरेशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूज़ पेपर्स नई दिल्ली की उत्तराखंड ईकाई में अल्मोड़ा जनपद के जिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया था। इनके द्वारा ‘उत्तरांचल संचेतना’ समाचार पत्र में संपादकीय रूप में भी सेवाएं दी जा चुकी हैं और विभिन्न मैगजीनों में भी इनके आर्टिकलस को जगह मिलती रहती है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इनके ऑन लाइन ब्लॉग भी आते रहते हैं। श्री कार्की द्वारा सामाजिक क्षेत्रों के साथ—साथ कला, खेलकूद व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी अपना योगदान दिया जाता रहा है। वर्तमान में उन्हें स्वैच्छिक रक्तदान संघ अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष, अल्मोड़ा बॉडी बिल्डिग व पॉवर लिफ्टिंग के सचिव, जिला योग प्रशिक्षित संगठन के जिला अध्यक्ष पद आदि के पद भी प्राप्त हैं।
वर्तमान में इनके द्वारा दैनिक इंडिया वार्ता में जिला प्रभारी अल्मोड़ा का दायित्व का भी निर्वहन किया जा रहा है। इनके द्वारा उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच देने के प्रयास के चलते पूर्व से स्टेट लेवल डांस कंपीटीशन का आयोजन भी करवाया जाता रहा है।
श्री कार्की वर्ष २००३ में शामक डावर इंसिट्यूट मुंबई में भी छात्र रह चुके हैं और वर्ष २०१० में इंडिया गॉट टैलेंट न्यू दिल्ली में भी इनके कलाकारों ने उत्तराखंड के कल्चर की प्रस्तुति कर प्रतिभाग किया था। कार्की के द्वारा वर्ष २००८ में देहरादून में आयोजित राज्य की आठवीं वर्षगाठ कार्यक्रम में बतौर सह निर्देशक और वर्ष २०१० में “स्वर गंगा” महाकुंभ हरिद्वार में “कहे कबीरा” नाटक का सफल निर्देशन भी किया जा चुका है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
इनके द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट फ़िल्म को प्रथम कुमाऊंनी फ़िल्म महोत्सव नैनीताल में काफ़ी सराहा जा चुका है। कार्की के प्रदेश सचिव बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी, प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौहान, प्रदेश संरक्षक सनूज, प्रदेश संगठन मंत्री अंकित मलिक सहित प्रदेश व जिले के समस्त पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
अन्य खबरें
लालकुआं : भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार