Gujarat News | गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। मेहसाणा SP तरुण दुग्गल के मुताबिक यह घटना मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर कादी के पास हुई। कादी पुलिस के अधिकारी प्रहलाद सिंह वाघेला ने कहा कि जसलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक के लिए गड्ढा खोद रहे थे, तभी ढीली मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दफन हो गए। सभी मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन से चार मजदूरों के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस मौजूद है।
Breaking : अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे मजदूरों पर चट्टान गिरी, 7 की मौत
Gujarat News | गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई। मेहसाणा SP…