चमोली | उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जिससे मैदानी इलाकों में भी हल्की ठंड महसूस होने लगी है। बद्रीनाथ, केदारनाथ की ऊंचाई वाली चोटियों पिछले दिनों बर्फबारी हुई। वहीं विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी होने के बाद नजर मनमोहन होने लगा है। 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। जिससे बाद पूरे यात्रा मार्ग पर सन्नाटा पसर गया है। लेकिन बर्फबारी होने के बाद हेमकुंड साहिब में नजर खूबसूरत दिख रहा है।
सभी दुकानें और रेस्टोरेंट होने लगे बंद
श्रीमकुंड साहब के कपाट बंद होने के बाद सभी घांघडिया नीचे आने लगे हैं। होटल व अन्य दुकानदार भी अपना सामान समेटने में लगे हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद पैदल मार्ग और घांघरिया में अधिकतर दुकानें बंद हो गई है। हालांकि फूलों की घाटी 31 अक्टूबर तक खुली रहेगी, इस वजह से कुछ होटल और रेस्टोरेंट खुले हैं। लेकिन यहां बर्फबारी होने के बाद पर्यटक फूलों की घाटी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
25 मई से शुरू हुई थी श्री हेमकुंड साहिब यात्रा
बता दें कि गुरुवार 10 अक्टूबर को विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान से बंद हो गए थे। अब शीतकाल के लिए 6 महीने तक श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद रहेंगे। कपाट बंद होने के दिन सुबह मौसम खराब होने से हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई थी। इस दौरान 2800 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब में मौजूद थे। इस साल 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हुई थी।