सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते सोमवार की दोपहर एक बुजुर्ग ईश्वरी प्रसाद पुत्र रतन राम निवासी खोली, मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालने हुए आए। उन्होंने बैंक से 19 हजार रुपए की नकदी निकाली। जैसे ही वह चौक बाजार पहुंचे दो युवकों दिव्यांशु दफौटी उर्फ हिमांशु पुत्र खड़क सिंह निवासी नुमाइशखेत उम्र 24 वर्ष व हिमांशु खेतवाल उर्फ साहित, भौ पुत्र दिनेश सिंह निवासी आरे उम्र 21 वर्ष पैसा से भरा बैग जबरन छीन कर फरार हो गए। पीड़ित आपबीती लेकर कोतवाली पहुंचा जहां उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। नगर में मुख्य बाजार के बीचोंबीच लूट की दुस्साहसिक वारदात से पुलिस भी सकते में आ गई। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को शीघ्र मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। कोतवाल डीआर वर्मा ने तुरंत पुलिस टीम बनाकर आरोपितों की धरपकड़ शुुरु की। बीते मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजकर दस मिनट पर मंडलसेरा आर्मी कैंटीन के पास आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 14 हजार 500 रुपया कैश, लूट के पैसों से खरीदे गए सामान बरामद किया। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। इधर, एसपी अमित श्रीवास्तव ने आरोपितों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एक हजार रुपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में एसएचओ डीआर वर्मा, एसओ खुशवंत सिंह, लोकेश सिंहरावत, भूपेंद्र सिंह मेहता आदि मौजूद थे।
साइबर अपराधी गिरफ्तार
आनलाइन सामान बेचने के नाम पर 81 हजार की आनलाइन ठगी करने वाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को कोर्ट में भेज कर हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। बीते वर्ष 7 दिसंबर को गणेश सिंह पुत्र हेमंत सिंह निवासी बास्ती, कांडा के मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति सुनील का फोन आया। फोन पर उसने आनलाइन तरीके से मोटरसाइकिल बेचने का झांसा दिया। गणेश सिंह उनकी बातों में आ गया। पीड़ित ने सुनील के बताए खातों में आनलाइन तरीके से 81 हजार 259 रुपए डाल दिए। जब सामान नही मिला तो तब पीड़ित को पता चला की उसके साथ आनलाइन ठगी हो गई।
पीड़ित ने कमेड़ीदेवी चौकी में पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने आइटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। आरोपित सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी मऊ, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला- नूह मेवात, हरियाणा उम्र-19 वर्ष की लोकेशन ट्रैस की गई। न्यायालय ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पुलिस टीम बनाई। तीन दिन पूर्व एसओजी की टीम एसआइ कुंदन रौतेला, प्रह्लाद सिंह, त्रिवेणी प्रसाद जोशी, चंद्र प्रकाश बवाड़ी, नरेंद्र गोस्वामी, राजेश भट्ट ट्रैस किए गए लोकेशन पर पहुंचे। आरोपित काे उसके घर फिरोजपुर झिरका थाना जिला नुहू, हरियाणा से गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपित को हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
Big News Bageshwar: लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा, लूट की रकम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम को इनाम, आनलाइन 81 हजार की ठगी करने वाला आरोपी भी पकड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को लूट की रकम के साथ…