लालकुआं ब्रेकिंग : डंपर चालक को लूटने वाले दो लुटेरे छुरी सहित गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

लालकुआं। पुलिस ने गौला में उपखनिज लेने जा रहे डंपर चालक को चाकू के बल पर लूटने वाले दोे लुटरों को गिरफ्तार कर लिया है।…


लालकुआं। पुलिस ने गौला में उपखनिज लेने जा रहे डंपर चालक को चाकू के बल पर लूटने वाले दोे लुटरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

कल ही सितारगंज के कटघरी निवासी इस्तिकार अहमद ने लालकुआं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब मैं अपना ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 1018 से प्रातः साढ़े पांच बजे ग ौला नदी में रेता लेने जा रहा था तो ढलान चक्की के पास तीन लोगों ने रुकने का इशारा किया जब उसने ट्रक रोका तो उन लोगों ने उसकी गर्दन पर छुरी रखकर मेरे साथ मारपीट की तथा उसके 4000 रूपये तथा एक मोबाइल लूट लिया।


घटना के अनावरण हेतु गठित टीम दो आरोपियों बिंदुखत्ता के इंद्रा नगर2 निवासी 29 वर्षीय मनोज फुलारा, और कार रोड लालकुआं निवासी विनोद कुमार उर्फ बिन्नू को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उनपर शस्त्र अधिनियिम की धारा बढ़ाई गई है।

उनके हवाले से पुलिस ने विवो कंपनी का एक मोबाइल, 2000 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक छुरी बरामद की है। पुलिस की टीम में हल्दूचैड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद, बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजबाल, कांस्टेबल गोविंद राम, आनंद गिरी गोस्वामी, गंगा सिंह आदि शामिल थे।

लालकुआं ब्रेकिंग : गौला में उपखनिज लेने जा रहे डंपर को रूकवा कर चालक से लूट, तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

लालकुआं। गौला नदी में उपखनिज लेने जा रहे एक डंपर चालक को तीन युवकों ने चाकू के बल पर लूट लिया। जाते समय लुटेरे उसका मोबाइल कुछ दूर फेंक कर चंपत हो गए। चालक ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर इस घटना की शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सितारगंज निवासी इस्तकार अहमद ने पुलिस को बताया कि कल सुबह वह अपने डंपर संख्या यूके06 सीए-1018 को लेकर उपखनिज लेने के लिए गौला नदी के लालकुआं निकासी गेट में जा रहा था। बिन्दुखत्ता ढलान चक्की के पास तीन युवकों ने अचानक उसे रोक लिया।

हल्द्वानी : दामाद और उसके पिता ने पीट-पीट कर की ससुर की हत्या

एक युवक ने उसके साथ अचानक मारपीट शुरू कर दी जबकि दूसरा युवक डंपर के क्लीनर साइड के दरवाजे से केबिन में घुस गया। उसने चाकू निकाल कर चालक की गर्दन पर लगा दिया। चाकू के दम पर उसने उससे आठ हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। भागते समय लुटेरे मोबाइल को कुछ दूर फेंक गए। हमले में चालक के हाथ चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

तो अर्णब गोस्वामी को पहले से थी धारा 370 हटाने और बालाकोट स्ट्राइक की जानकारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *