बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा, बरतें यह सावधानी

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानों तक लगातार हो रही बारिश के चलते स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।…

बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानों तक लगातार हो रही बारिश के चलते स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। जो कि वायरल, बैक्टीरियल और अन्य संक्रामक रोगों के कारण हैं। इसके साथ-साथ, अधिक नमी और पानी की वजह से त्वचा संबंधित समस्याएं भी देखने में आ रही है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं:

जलजनित रोग: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छर द्वारा प्रसारित रोग इस समय में बढ़ सकते हैं।

Click To Read – उत्तराखंड में आई फ्लू को लेकर गाइडलाइन जारी, पढ़ें क्या करें क्या ना करें

पाचन तंत्र संबंधित समस्याएं: जैसे दस्त, उल्टी और जलजनित त्वचा संक्रमण।

सांस संबंधित समस्याएं: जैसे अस्थमा और अन्य श्वास संबंधित समस्याएं।

त्वचा संक्रमण: जैसे फंगल इन्फेक्शन, दाद, खुजली आदि।

आई फ्लू : इस साल 2023 में मानसून के दौरान भारी बारिश के बीच आंखों की खतरनाक बीमारी कंजक्टिवाइटिस है काफी तेजी से फैल रही है। जिसे ‘आई फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है।

सावधानियां:

मच्छरों से बचाव: मच्छरों से बचने के लिए नेट और रिपेलेंट का उपयोग करें। समय-समय पर अपने घर और आस-पास के इलाके में खड़ा पानी साफ करें।

साफ जल का सेवन: फिल्टर या उबला हुआ पानी पिएं। खासतौर पर बाहर का पानी पीने से परहेज करें।

खाने की सावधानियां: ताजा और अच्छी तरह से पका हुआ खाना ही खाएं। बाहर का खाना और पकौड़ी, चाट जैसी चीज़ें खाने से परहेज करें।

हाथ धोने की आदत: बार-बार हाथ धोएं, खासतौर पर खाना खाने से पहले और बाथरूम जाने के बाद।

त्वचा की सुरक्षा: बारिश में गीला होने के बाद अपने शरीर को अच्छी तरह से सूखा लें। गीले कपड़े फौरन बदल दें।

टीकाकरण: संबंधित रोगों से बचाव के लिए उपयुक्त टीके लगवाएं।

सूचना और जागरूकता: स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और मौसम विभाग की सूचनाओं का पालन करें ताकि आप उपयुक्त सावधानियां बरत सकें।

इन सावधानियों का पालन करके आप बारिश के मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकते हैं।

डॉ. सत्यवीर सिंह (प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी सुयालबाड़ी) की सलाह –

डॉ. सत्यवीर सिंह के अनुसार बारिश के मौसम में होने वाले आम रोगों के प्रति सावधानी बरतें। यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक की सलाह लें। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में काफी संख्या में बुखार, वायरल, उल्टी-दस्त आदि के मरीज पहुंचते हैं। जनका समुचित उपचार किया जाता है। बरसात के सीजन में ओपीडी बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल व एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी। जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

Health Tips : मानसून की बरसात में कैसे रहें स्वस्थ ! इन बातों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *