AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ा: गैंगस्टर एक्ट का इनामी आरोपी दबोचा, भेजा जेल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: रानीखेत थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित एवं इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे काशीपुर से गिरफ्तार कर लाई।
मामले के मुताबिक पवन कश्यप पुत्र गजराज निवासी खड़कपुर देवीपुरा, थाना आईटीआई, जिला उधमसिंहनगर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 5 हजार इनामी आरोपी है। जिसके खिलाफ थाना भतरोंजखान में मुकदमा पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी। सुरागरसी—पतारसी करते हुए रानीखेत थाने की पुलिस टीम ने इसे दविश देकर काशीपुर से दबोच लिया। जिसे जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन, हेड कानि. पारस पाल व नरेंद्र कुमार शामिल रहे।