HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: बच्चों का निवास प्रमाण पत्र बनाने आए बुजुर्ग, गेट से...

Bageshwar News: बच्चों का निवास प्रमाण पत्र बनाने आए बुजुर्ग, गेट से उलझकर गिरे, पैर में फ्रैक्चर व चोटें

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्थानीय निवास प्रमाण पत्र बनाने तहसील आए एक बुजुर्ग गेट से उलझकर गिर गए। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार उनके पैर में गंभीर चोट है और फैक्चर भी है। उनका उपचार किया जा रहा है।
सदर की तहसील का गेट अक्सर बंद रहता है। छोटे दरवाजे से लोगों की आवाजाही रहती है। जिसके कारण अक्सर लोग लोहे के गेट के पायदान से उलझकर गिर जाते हैं। यह गेट वाहनों की आवाजाही तहसील परिसर के भीतर कम करने के लिए बंद रहता है। गुरुवार को मंडलसेरा निवासी 62 वर्षीय नारायण राम पुत्र गोप राम अपने बच्चों को स्थानी निवास प्रमाण पत्र बनाने तहसील आए। गेट पर उनका पैर फंस गया और वह धड़ाम से गिर गए। जिससे उनके घुटने में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय महीप पांडे, किशन लुमियाल, रमेश टंगड़िया, रमेश नेगी आदि ने उन्हें उठाया और 108 एंबुलेंस को फोन किया। बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया। सीएमएस डा. एलएस बृजवाल ने बताया कि घायल के पांव में फैक्चर है और उनका उपचार चल रहा है। इधर, स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात की और गेट को दुरुस्त कराने की मांग की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments