HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: हर किसी को सौंपी एक—एक पेड़ की सुरक्षा की​ जिम्मेदारी

Almora News: हर किसी को सौंपी एक—एक पेड़ की सुरक्षा की​ जिम्मेदारी

—सीएमओ दफ्तर परिसर में सफाई के बाद रोपे पौधे
—ग्रीन टीम पांडेखोला के बैनर तले चलाया अभियान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
National human health and climade change “NPCC & HH” कार्यक्रम के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पंत के नेतृत्व एवं नोडल अधिकारी डॉ. एचसीएच मर्तोलिया के मार्गदर्शन में ग्रीन टीम पांडेखोला अल्मोड़ा ने स्वच्छता अभियान चलाया और सीएमओ कार्यालय परिसर व उसके आसपास सफाई की।

अभियान के तहत कूड़ा करकट हटाते हुए कंटीली झाड़ियां साफ की गई। इसके बाद परिसर में बांज, उतीस, पद्म, फलयांट व मोरपंखी आदि के पौधे रोपे। अभियान में सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों व कुछ स्थानीय लोगों ने स्वैच्छिक सहयोग प्रदान किया। नोडल अधिकारी एचसीएच मर्तोलिया ने इस मौके पर कहा कि सभी पौधों को जीवित रखने का भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष पर्यावरण की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु संबंधी संकट से वृक्ष ही बचा सकते हैं और इसके लिए वृक्षों को बचाना जरूरी है। रोपे गए पौधों में से प्रत्येक पौधे की सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति को सौंप दी गई। सीएमओ डॉ. पंत ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसा ही स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub