World Environment Day: पुलिस महकमे ने पौधे रोपे, पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

—कूर्मांचल छात्रावास परिसर में भी गोष्ठी व पौधारोपणसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला मुख्यालय समेत जनपदभर में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चल…

—कूर्मांचल छात्रावास परिसर में भी गोष्ठी व पौधारोपण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिला मुख्यालय समेत जनपदभर में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी सिलसिले में अल्मोड़ा में पुलिस महकमे ने जगह—जगह अपने परिसरों में पौधारोपण किया। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने भी स्वयं पौधे रोपे। उधर कूर्मांचल छात्रावास परिसर में गोष्ठी व पौधारोपण का आयोजन हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस लाईन के आसपास वृक्षारोपण किया गया। जिसमें छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया गया। एसएसपी श्री राय ने भी पौधे रोपे। दूसरी ओर पुलिस महकमे ने जगह—जगह पौधे रोपे। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, तपेश चंद व राजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक, एलआईयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस कार्मिकों ने अपने—अपने थाना व चौकी परिसों में पौधारोपण किया।
कूर्मांचल छात्रावास में कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भण्डारी की प्रेरणा से सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कूर्मांचल छात्रावास में हरित वीर वाहिनी एईआरसी भारत एवं कूर्मांचल छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी, वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगोष्ठी में पूर्वांचल छात्रावास के अधीक्षक डॉ. डीएस धामी ने हरित वीर वाहिनी की न्यू मीडिया विभाग के कोऑर्डिनेटर हरित वीर देवश्री का स्वागत किया। संगोष्ठी के क्रम में रवींद्र नाथ पाठक ने शास्त्रों ग्रंथों तथा ऐतिहासिक दृष्टिकोण से मनुष्य व पर्यावरण के संबंधों पर व्यापक प्रकाश डाला। इस मौके पर गौरव उप्रेती एवं विजयानंद जोशी के सहयोग से छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पूर्व में रोपे गए वृक्षों को संरक्षित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रिया जोशी, मनोज भट्ट, गौरव कुमार, शेखर शर्मा, पंकज जनौटी, योगेश जोशीख, गायत्री करम्याल, गुंजन कांडपाल तथा कूर्मांचल छात्रावास के अंतःवासी छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *