दु:खद: प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी ललित भट्ट की पत्नी का निधन, अंत्येष्टि

— शोक संवेदनाओं का तांता, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी ललित भट्ट की पत्नी आशा…

आशा भट्ट के निधन पर जताया शोक

— शोक संवेदनाओं का तांता, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी ललित भट्ट की पत्नी आशा भट्ट का लंबी बीमारी के चलते असामयिक निधन हो गया है। उनके निधन पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीया आशा भट्ट चहुंमुखी प्रतिभा की धनी थीं। उल्लेखनीय है कि आशा भट्ट की हिंदी साहित्य में खासी रूचि रही थी। अकसर कवि सम्मेलनों में वह हास्य कविताओं का पाठ किया करती थीं। उनकी कई हास्य कविताएं व क्षणिकाएं खासी लोकप्रिय भी हुई थीं।

अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में स्थित प्रतिष्ठान दिनेश फार्मेसी के मालिक ललित भट्ट की पत्नी आशा भट्ट लंबे समय से बीमार चल रही थीं। लंबी बीमारी के चलते सोमवार शाम उनका देहावसान हो गया। उनके निधन की भनक लगते ही शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर यहां लोगों का तांता लग गया।

आज विश्वनाथ श्मशानघाट पर उनकी अंत्येष्टि कर दी गई। उनकी शवयात्रा में नगर के तमाम लोग शामिल हुए। इधर, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के बीएस मनकोटी, राघव पंत, कस्तूरी लाल, गिरीश उप्रेती, आशीष वर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आशा भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य व साहस प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *