NainitalUttarakhand
गरमपानी : 02 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, एहतियात बरतें

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में हुई जांच में आज भी दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें से एक अल्मोड़ा तो दूसरा जौरासी का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
उल्लेखनीय है कि सीएचसी गरमपानी में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। बीते कई रोज से यहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। आज भी 02 लोगों की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर चिकित्सकों ने आम जनता से कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बदलते मौसम में सर्दी-जुखाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कई बार ऐसे लक्षण कोरोना के भी रहते हैं। अतएव जांच अवश्य करायें। उन्होंने आम जनता से कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।