बागनाथ में जुटे विभिन्न प्रांतों के जाने—माने फोटोग्राफर

— पांच दिनी 9वीं बुरांश हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित— बैजनाथ मंदिर समूह के विहंगम नजारे कैमरों में हुए कैद सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 9वीं बुरांश…

— पांच दिनी 9वीं बुरांश हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित
— बैजनाथ मंदिर समूह के विहंगम नजारे कैमरों में हुए कैद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 9वीं बुरांश हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ हो चुका है। यह कार्यशाला 12 फरवरी तक चलेगी। जिसमें देश के विभिन्न रज्यों के 22 फोटोग्राफर हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रसिद्ध छायाकार कार्यशाला में प्रतिभागियों को फोटोग्राफी की कला में प्रशिक्षित करेंगे।

कार्यशाला में लखनऊ के अनिल रिसल सिंह क्रिएटिव लैंडस्केप फोटोग्राफी, इंदौर के गुरदास दुआ प्रोडक्ट फोटोग्राफी, जयपुर के उमेश गोगना एस्ट्रो फोटोग्राफी, धनबाद के मुकेश श्रीवास्तव पोर्ट्रेट एव फैशन फोटोग्राफी, अल्मोड़ा के चेतन कपूर लैंडस्केप फोटोग्राफी व कौसानी के थ्रीश कपूर हिमालय फोटोग्राफी की बारीकियों से प्रतिभागियों प्रशिक्षित करेंगे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए आयोजक थ्रीश कपूर ने कौसानी में हिमालय स्टडी सेंटर तथा बुरांश रिजॉर्ट द्वारा पिछले 9 वर्षों से फोटोग्राफी, संगीत, पेंटिंग, नृत्य आदि कलाओं के विषय विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं फैकल्टी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभी फैकल्टी को शाल देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में उद्घाटन के उपरांत अल्मोड़ा के चेतन कपूर द्वारा हिमालय लैंडस्कैप एवं उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता के ऊपर चित्रमय प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें कुमाऊं के विभिन्न खूबसूरत स्थलों का चित्रण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में आए सभी प्रतिभागियों ने आज कौसानी से चलकर बैजनाथ मंदिर समूह तक फोटोग्राफी का आनंद उठाया। साथ ही बैजनाथ से लगे लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं वहां के गांव का भ्रमण भी किया और वहां—वहां की की सुंदरता को अपने अपने कैमरों में कैद किया। इस भ्रमण के दौरान मेंटर द्वारा सभी प्रतिभागियों को लैंडस्केप फोटोग्राफी के गुर सिखाए। दिन में हिमालय लैंडस्केप एंड देवर ब्यूटी पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। जिसमें उत्तराखंड से संबंधित खूबसूरत जगहों का वर्णन एवं चित्रण दिखाया गया। साथ ही हिमालय से जुड़े तथ्य एवं उसके संरक्षण की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *