👉 डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन विधायक मनोज तिवारी को करेगा सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में स्थित संघ भवन की जीर्ण-क्षीण छत का अब जीर्णोद्धार हो गया है। यह विधायक मनोज तिवारी द्वारा प्रदत्त विधायक निधि के धन से संभव हो सका है। इसके लिए एसोसिएशन ने विधायक का आभार जताया है।
मालूम हो कि हाल में फार्मेसिस्ट दिवस समारोह में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस मौके पर उन्हें डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने संघ भवन की जर्जरता से अवगत कराया था और विधायक निधि से धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। समस्या को देखते हुए विधायक ने विधायक निधि से इसके लिए धन देने की घोषणा की थी और चंद माहों बाद ही यह धन उपलब्ध कराया। जिससे संघ भवन की छत के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ और अब इसमें लिंटर पड़ चुका है। इसी क्रम में एसोसिएशन की आनलाइन बैठक हुई। जिसमें कहा गया गया कि संघ भवन के छत की हालत खराब थी, जो विधायक मनोज तिवारी के सहयोग से सुधर पाई है। फार्मेसी अधिकारियों ने इसके लिए विधायक मनोज तिवारी का विशेष आभार प्रकट किया। बैठक में तय किया है कि अब संघ के आगामी अधिवेशन को धूमधाम से मनाया जाएगा और सहयोग के लिए विधायक मनोज तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। इस आनलाइन बैठक में पूर्व महामंत्री सीएस मेहरा, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, जिलामंत्री रजनीश जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पपनै, नवीन चंद्र जोशी, गोपाल दत्त जोशी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनय वर्मा, सलाहकार आनंद पाटनी, जितेन्द्र देवड़ी, महेश उप्रेती आदि जुड़े।

