सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से भवन स्वामियों व कई व्यवसायियों द्वारा निरंतर अतिक्रमण किया जा रहा है। हालत यह है कि मोहल्लों को जाने वाले पालिका के मार्गों व नालियों में भी बेरोकटोक अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे आम रास्तों से लोगों का गुजरना तक मुश्किल होने लगा है।
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त चेतावनी जारी करते हुए तमाम अतिक्रमणकारियों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेने को कहा है। ऐसा नहीं किये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा के तमाम वार्डों में लंबे समय से भवन निर्माण के दौरान अकसर पालिका के रास्तों व नालियों में अतिक्रमण कर दिया जाता है। बहुत से लोगों ने तो पालिका के रास्तों पर स्थायी निर्माण तक कर रखा है। यही हाल बाजार क्षेत्र का है। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने जारी पत्र में कहा है कि अल्मोड़ा नगर में भवन स्वामियों एवं व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे मुहल्लों के रास्ते नालियों एवं गलियों प्रभावित हो रही हैं तथा आम नागरिकों को आने—जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को बहुत आगे तक बढ़ाकर एवं दुकानों के ऊपर झॉप डालकर बाजार में अतिक्रमण किया जा रहा है, जो पालिका नियमों के विरूद्ध है । अधिशासी अधिकारी ने सभी भवन स्वामियों व दुकानदारों से अपील की है कि वे गलियों, रास्तों एवं नालियों के ऊपर तथा बाजार में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। यदि किसी भी भवन स्वामी या दुकानदार द्वारा नगर में अतिक्रमण किया गया हों तो वे उक्त अतिक्रमण को तुरन्त हटवा दें, अन्यथा उनके विरूद्ध पालिका नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर दी जायेगी।