BageshwarUttarakhand

Update news: बागेश्वर लैंड स्लाइड से सड़क पर पसरा मलबा हटाया, दो घंटे की मशक्कत से खुला बागेश्वर-बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग, आंशिक रूप से मलबे से ढक गए दो चौपहिया वाहन, पहले से खड़े थे सड़क किनारे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील बागेश्वर अंतर्गत चिड़ंग गधेरे के पास हुए लैंड स्लाइड से बागेश्वर-बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग पर गिरा भारी मात्रा में गिरा मलबा हटाने का काम जोरशोर से चला है। मलबा हटाकर सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। भूस्खलन से दो चौपहिया वाहनों के ऊपर भी मलबा गिर गया, यह वाहन सड़क किनारे खड़े थे।

गौरतलब है कि आज सुबह करीब नौ बजे ​चिड़ंग गधेरे के पास अचानक जबर्दस्त भूस्खलन हो गया। भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। जिससे बागेश्वर-बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग में यातायात ठप हो गया। प्रमुख मार्ग होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग लंबे समय तक मार्ग में फंसे रह गए। सुबह इसकी सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन महकमा तेजी से हरकत में आया। मौके पर लोनिवि ने जेसीबी मशीन भेजी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। करीब दो घंटे में मलबा हटाकर वाहनों के लिए मार्ग खुल सका। जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

Breaking : कौसानी का पास पेड़ गिरने से 33 हजार केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, गरूड़ क्षेत्र के 300 गांवों की विद्युतापूर्ति ठप

इधर जिस जगह पर मलबा गिरा है, उस जगह पर पहले से ही दो चौपहिया वाहन सड़क किनारे खड़े थे। मलबे से वे भी ढक गए, हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने दो वाहन सड़क किनारे खड़े थे। जिनके ऊपर आंशिक मलवा गिरा था।उन्होंने बताया कि 2 घण्टे में मलबा हटा दिया गया है। इधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे ने बताया कि अत्यधिक बारिश से पहाड़ी दरक थी। जिस कारण मलवा सड़क पर आ गिरा। जिसे विभाग द्वारा साफ कर यातायात सुचारू कर दिया है।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बागेश्वर तहसील के चिंडंग गधेरे में लैंड स्लाइड, दो वाहनों के दबने की आशंका, भारी मलबे से पटा मोटरमार्ग, एनडीआरएफ टीम रवाना

म्यांमार में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोगों की मौत

यात्रियों को मिलेगी सुविधा : 11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें

हल्द्वानी पुलिस ने किया 03 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, शातिर चोरों ने खंडहर में छुपाई थी पेटी, ​पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub