Someshwar Breaking: आजादी के संघर्ष में कूदे रणबांकुरों को दी श्रद्धांजलि, शहीद दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को योगदान को किया याद

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरतहसील अंतर्गत चनौदा में आज शहीद दिवस मनाया गया। चनौदा शहीद स्मारक पर देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले रणबांकुरों को…


सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
तहसील अंतर्गत चनौदा में आज शहीद दिवस मनाया गया। चनौदा शहीद स्मारक पर देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले रणबांकुरों को याद किया गया और उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतन्त्रता सेनानी आश्रित धनी बोरा ने झंडा फहराकर किया। इस मौके पर भारत माता की जय की गूंज के साथ राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय गीत गाया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के लिये स्वतन्त्रता सेनानियों ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया। उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बौरारौघाटी का भी महत्वूपर्ण योगदान रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने की जरूरत है।

इससे पहले शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सुबह गांधी आश्रम व महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज चनोदा व बालिका हाईस्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। जिसमें कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखा गया। तमाम लोगों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतन्त्रता सेनानी संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह भाकुनी और संचालन बालम भाकुनी व ललित भाकुनी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रयाग दत्त जोशी की धर्मपत्नी कौशल्या जोशी, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से गुरुड़ा निवासी धना बोरा, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व दर्जा मंत्री एड. कृष्ण सिंह बिष्ट, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बाराकोटी समेत भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. देवेंद्र जोशी, पुष्कर मेहता, चन्दन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, कैलाश बोरा, उमेश मेहरा, मोहन भाकुनी, लीला बोरा, दीवान सिंह, हीरा भाकुनी, अनिल भाकुनी, रमेश भाकुनी, ज्येष्ठ प्रमुख ललित दौसाद, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल, प्रकाश खाती, सांसद प्रतिनिधि हरीश भाकुनी सहित राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *