Bageshwar: पुण्य तिथि पर याद किए गए आंदोलनकारी स्व. हरीश करायत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य, वरिष्ठ आंदोलनकारी स्व. हरीश सिंह करायत की नौवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण याद किया गया। उनके विचारों और समाज के उत्थान में किए गए कार्यों की सराहना की गई।
बुधवार को प्रेस क्लब सभागार पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार रमेश पांडे कृषक, पीयूसीएल के प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदाबल्लभ भट्ट, जिला युवक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल, मोहन सिंह करायत ने संयुक्त रूप से किया। स्व. करायत के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने स्वर्गीय करायत की जीवनी संस्मरणों और योगदान पर प्रकाश डाला। करायत की स्मृति में काफल और अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया। उपस्थित जनों को विभिन्न प्रजाति के पौधे भेंट किए गए। संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन सिंह परिहार ने किया। इस दौरान जगदीश उपाध्याय, लोकपाल सिंह कोरंगा, घनश्याम जोशी, महीप पांडे, हरीश नगरकोटी, अधिवक्ता दिग्विजय सिंह जनौटी, चन्दन सिंह गढिया,राजकुमार सिंह परिहार, रमेश प्रकाश पर्वतीय, मनीष गढिया, किशन राम, बहादुर सिंह परिहार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।