कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील रोड पर बाइक को पीछे से स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी के पीछे बैठा युवक छिटक कर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया।

आज यहां तहसील रोड पर बड़ी घटना होते-होते बच गई। स्कूटी ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी के पीछे सवार 30 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र दीपल सिंह, निवासी कन्यालीकोट सड़क पर छिटक गया। उसके सिर में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। आसपास के दुकानदारों ने पानी मार कर उसे होश में लाने की कोशिश की। घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे उसकी जान बच सकी। डा. ऋतु ने बताया कि घायल के सिर में चोट है। उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। इधर, घटना के बाद तहसील रोड में जाम लग गया। जिसके कारण काफी भीड़ उमड़ पड़ी। उधर, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वाहनों की गति पर नियंत्रण करने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here