अल्मोड़ा: अपराधों, दुर्घटनाओं में कमी लाएं और बरसात के दृष्टिगत रहें अलर्ट

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने क्राइम मीटिंग में अधीनस्थों को दिए निर्देश ✍️ कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को मिला ‘पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ’ सम्मान ✍️…

अपराधों, दुर्घटनाओं में कमी लाएं और बरसात के दृष्टिगत रहें अलर्ट

✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने क्राइम मीटिंग में अधीनस्थों को दिए निर्देश
✍️ कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को मिला ‘पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ’ सम्मान
✍️ सराहनीय कार्य पर 17 अन्य पुलिस कार्मिक किए गए सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग की। जिसमें अपराधों में नियंत्रण रखने, लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने समेत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये कई निर्देश दिए। साथ ही बरसात के दृष्टिगत पुलिस बल को अलर्ट करते हुए आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा इस माह पुलिस आफीसर आफ द मंथ समेत सराहनीय कार्य करने वाले 16 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले 06 गुड समेरिटन को भी सम्मानित किया।

सर्वप्रथम पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें थाना, चौकी व शाखाओं से आए अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और संबंधित को उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद क्राइम मीटिंग में जिले के सभी थानों में दर्ज अपराधों, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की और सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अधीनस्थों के साथ चर्चा की और दुर्घटनाओं में कमी लाने के पूरे प्रयास करने के लिए कहा। इसके लिए अपेक्षित जगहों पर पैराफिट व क्रैश बैरियर लगवाना, तीव्र, यू टर्न, ब्लाइंड मोड़ों पर कॉनवैक्स मिरर लगाने, रात्रि के समय थाना क्षेत्रान्तर्गत कतिपय चिन्हित स्थानों पर वाहनों की चेकिंग करने, 112 वाहन से पेट्रोलिंग करने, सड़क किनारे पेड़ों व झाड़ियों की लॉपिंग करवाने, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, दुपहिया में तीन सवारी बिठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने, ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जनपद के विवेचकों को नवीन कानूनों में पारंगत बनाने के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला भी कराई गई। जिसमें एपीओ सोनम सनवाल ने विवेचकों को विवेचना में होने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों के संबंध में बारीकी से जानकारी दी। इस बैठक में मादक पदार्थों की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एसओजी के कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह को इस बार ‘पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ’ घोषित किया गया और उन्हें एसएसपी ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा गत जून माह में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक धनकड़, निरीक्षक टीआर बगरेठा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उमा शंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, एफएसओ महेश चन्द्र, सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य पर ये हुए सम्मानित

अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र, अपर उप निरीक्षक कुन्दन सिंह, अपर उप निरीक्षक मोहन चन्द्रा व गोकुल प्रसाद, कमल गोस्वामी, बलवन्त प्रसाद, कमल जीना, राजेश भट्ट, सुन्दर लाल, फायर सर्विस चालक उमेश चन्द्र सिंह, फायरमैन देवेन्द्र गिरी, महिला फायर कर्मी कल्पना बिष्ट, फायरमैन ईश्वर सिंह व देवेन्द्र सिंह, ओपी संजय सिंह ग्वाल, होमगार्ड कैलाश चन्द्र शामिल हैं। इनके अलावा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड समेरिटनों में शामिल शील बाड़ेछीना धौलछीना निवासी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, दिगौली बाड़ेछीना निवासी दीपा देवी, धौलछीना निवासी अनिल सिंह अधिकारी, नौगांव जमराड़ी धौलछीना निवासी जगत सिंह नेगी, लिगुंणता धौलछीना निवासी रोहित सिंह व लिगुंणता धौलछीना निवासी आशीष चन्द्र को भी सम्मनित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *