सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रेडक्रास सोसाइटी व जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज चौघानपाटा में हुए एक कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी के स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डॉ. जेसी दुर्गापाल व जन शिक्षण समिति के मनोज सनवाल के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित किये गये। वक्ताओं ने कहा कि केवल जागरूकता से ही इस महामारी का बचाव व नियंत्रण सम्भव है।
दु:खद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का आकस्मिक निधन, पुलिस कर्मियों ने जताया शोक
रोगों से बचाव के लिये समाज में पहले भी जागरूकता का परिचय दिया गया है। अतीत मे प्लेग, टीबी, हैजा व फ्लू जैसी बिमारियों को लोगों ने अपनी जागरूकता से ही नियंन्त्रित किया। अब एक बार पुन : इस जागरूकता का पालन करना जरूरी है। जब औषधियों का अविष्कार हो जायेगा तो लोग का भय भी समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर डॉ. जेसी दुर्गापाल, मनोज सनवाल, गिरीश मल्होत्रा, चन्द्रमणि , दयाकृष्ण काण्डपालश, लीला अधिकारी, धन सिह कोरंगा, आनन्द कनवाल आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर के हिमांशु कोहली के क्या खूब चमके सितारे ! ड्रीम इलेवन में जीते 57 लाख
कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके डॉक्टर दंपत्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेटेड, ओपीडी बंद
Almora News : रेडक्रास व जन शिक्षण संस्थान ने दिया जागरूकता का संदेश, मास्क वितरण
Almora : हिंदू नव वर्ष पर कल 13 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, शिरकत कर बढ़ायें शोभा