नैनीताल जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, ये संपर्क नंबर हुए जारी

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने…

मौसम अपडेट : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

नैनीताल जिले में मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में कल (शनिवार) को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, उनमें नैनीताल जिला भी शामिल हैं। ऐसे में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। जिसको देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आपदा से संबधित अधिकारियों व सभी तहसीलों में बने कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

आपदा में टोल फ्री नं. पर संपर्क करे

इसके साथ ही भारी बारिश से नुकसान होने पर आमजनमानस को तत्काल दैवीय आपदा कंट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल दूरभाष नम्बर- 05942-231178-179 या टोल फ्री नं. 1077 पर संपर्क कर जिला प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया है।

भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करे

साथ ही जिलाधिकारी नैनीताल ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग करने व सड़क का बाधित होने पर संबधित विभाग को आवश्यकता अनुसार जेसीबी लगाकर तत्काल सड़क खुलवाने के निर्देश दिए है। नदी व नालों के जलस्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

डीएम गर्ब्याल ने लोगों से अलर्ट रहने को कहा

डीएम गर्ब्याल ने भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए नदी व नालों के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट, अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करने, कृषकों को फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश आम जन मानस को दिए है।

हल्द्वानी : डहरिया निवासी युवक को हाकी के डंडो से पीटा, हालत नाजुक – पांच नामजद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *