Almora News : साहब, कोविड कर्फ्यू के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच गये फड़ व्यापारी, हमें भी दो व्यापार करने की इजाजत, फड़—रेहड़ी वालों ने सीएम से लगाई मदद की गुहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल के दौरान लगे corona curfew की वजह से फड़ व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साप्ताहिक बंदी के दिन फड़ व पटरी लगाने वाले इन लघु व्यापारियों को व्यापार की इजाजत नही दिए जाने से इनके समक्ष अपने परिवार का भरण—पोषण करने की समस्या पैदा हो गई है।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
फड़ व पटरी यूनियन अल्मोड़ा ने जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में उनकी गम्भीर समस्या पर गौर करते हुए उन्हें फड़ व रेहड़ी वालों को व्यापार करने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है। साथ ही अब तक हुए नुकसान पर आर्थिक सहायता राशि के भुगतान का आग्रह भी किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी व कोविड कर्फ्यू के चलते फड़ व रेहड़ी वालों को व्यापार करने की इजाजत नही दी गई है। जिससे अल्मोड़ा में सैकड़ों लघु व्यापारी प्रभावित हुए हैं। फड़ व्यापारियों के समक्ष रोटी—रोजी , दवा—पानी का गम्भीर संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की फीस तक वह नही भर पा रहे हैं।
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से यदि कोई व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित हुआ है तो वह साप्ताहिक बंदी के दिन फड़ व रेहड़ी लगाने वाला ही है। बार—बार कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ाये जाने से बैंक से ऋण लेकर कारोबार करने वाले फड़ व्यापारी अब भुखमरी की कगार पर पहुंचने लगे हैं।
उन्होंने शासन से फड़ व रेहड़ी वालों को आर्थिक सहायता देने, कारोबार करने की अनुमति देने तथा जो कारोबारी संक्रमण के चलते मर गये हैं उनके परिजनों को कम से कम 10 लाख का मुूआवजा देने की मांग की है।
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
ज्ञापन में संजय गुप्ता, मो. हसीन अंसारी, यूनियन के सचिव मुमताज अख्तर, विजय लाल, मो. नाजिम, दुर्गा प्रसाद, मुनीर अंसारी आदि के हस्ताक्षर हैं।
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल
Almora : कम हुआ पर थमा नही कोरोना का प्रकोप, आज मिले 102 संक्रमित
Almora : ठेंगे पर नियम रखने वालों की कार व स्कूटी की सीज, लमगड़ा में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग