Paytm App को लेकर आया RBI का आदेश, 15 मार्च तक कर लें यह जरूरी काम

नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) Paytm को लेकर कई बड़े फैसले लेने जा रहा है। ज्ञात रहे कि पूर्व में ही Paytm Payments Bank…

नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) Paytm को लेकर कई बड़े फैसले लेने जा रहा है। ज्ञात रहे कि पूर्व में ही Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 31 जनवरी 2024 को आरबीआई की ओर से यह निर्देश जारी किया गया था। अब समयसीमा को 29 फरवरी से बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है।

Paytm को लेकर आरबीआई ने जारी निर्देश में 15 मार्च के बाद नया डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि यूपीआई पेमेंट पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। आरबीआई के निर्देश के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च 2024 के बाद कोई भी Transaction Accept नहीं होगा। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वो पेटीएम पेमेंट्स बैंक में मौजूद राशि को किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें।

Paytm को लेकर काफी लोग भ्रमित हैं। बहुत से लोगों को लग रहा है कि यह अब बंद होने जा रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है। बताया गया है कि यह ऐप पहले की तरह ही काम करती रहेगी। आरबीआई की सलाह है कि अगर आपका बैंक अकाउंट किसी अन्य बैंक में है तो आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है, जैसे आप नॉर्मल पेटीएम का यूज करते हैं वैसे ही करते रहेंगे।

तो क्या होने जा रही Jio की एंट्री-

Jio को लेकर भी इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। मुकेश अंबानी भी यूपीआई मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं। जियो पे के साथ वह पेटीएम, फोन पे और गूगल पे जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर देने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने नया प्लान भी बनाया हुआ है। जियो बॉक्स की इसको लेकर ट्रायल भी चल रहा है। एक बार पास होने के बाद बहुत जल्द बाजार में जियो पे साउंड बॉक्स की एंट्री होने वाली है।

कंपनियों की नजर मार्केट पर-

भारत में यूपीआई की मार्केट बहुत बड़ी है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर लगने वाली रोक के बाद सबको लग रहा था कि पेटीएम ऐप बंद होने वाली है। लेकिन पेटीएम की तरफ से लगातार इस पर सफाई भी दी जा रही है। इस बीच कई अन्य कंपनियां इस मौके का इस्तेमाल करना चाहती हैं। यही वजह है कि वह इस पर काफी तेजी से काम भी कर रही हैं। हालांकि अभी तक जियो की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *