अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रही है। सल्ट पुलिस ने थाने से लगभग 30 किमी दूर एक मन्दिर के पास कुटिया में निवासरत साधुओं को राशन भिजवा इंसानियत की एक बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल, एक साधू ने थाना सल्ट पर काॅल कर बताया कि वे तीन लोग हैं, उनके पास जो भी राशन था, समाप्त हो गया है। हर जगह से निराशा प्राप्त हो रही है, उनके पास खाने को कुछ भी नहीं बचा। फरियाद पर थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त द्वारा उनि धमेन्द्र कुमार, कानि दिनेश मय टीम के साथ चित्तौडखाल के पास एक मन्दिर में कुटिया में रह रहे साधुओं के पास पहुंचे। वहां उन्होंने उनका हाल जानते हुए उन्हें राशन/खाद्य सामग्री अपने निजी व्यय से निःस्वार्थ भाव से उपलब्ध कराया। साधुओं द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के साथ-साथ पूरे उत्तराखण्ड पुलिस का इस तत्काल मदद की सराहना की गयी।
अल्मोड़ा : सल्ट पुलिस को जरूरतमंद साधुओं की मदद पर ढेरों साधुवाद ! एक काॅल पर 30 किमी दूर पहुंचाया राशन
RELATED ARTICLES