Someshwar Breaking: आखिर प्रशासन ने सुन ली, गड़बड़ राशनकार्ड सुधरेंगे, गांवों में ही लगेगा कैंप, परेशान परिवारों की मुसीबत टलेगी

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर सोमेश्वर क्षेत्र के कई गांवों में राशन कार्डों की गड़बड़ी के बहुचर्चित मामले पर आखिर प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है।…

दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
सोमेश्वर क्षेत्र के कई गांवों में राशन कार्डों की गड़बड़ी के बहुचर्चित मामले पर आखिर प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। अब राशन कार्डों के मामले में सुधार की कवायद शुरू हो गई है। बकायदा इसके लिए गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनकी ग्रामसभा वार तारीखें भी तय हो चुकी हैं। अब पुख्ता दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कैंपों में राशन कार्ड सुधर जाएंगे।
गौरतलब है कि सोमेश्वर क्षेत्र की न्याय पंचायत चनौदा के कई ग्राम पंचायतों में कई लोगों के राशन कार्ड ही डिलिट हो गए, तो कई परिवारों की यूनिटें घट गई। यह बड़ी गड़बड़ी तब प्रकाश में आई जब पिछले माह से लोगों को सस्ते गल्ले का राशन मिलना बंद हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रभावित लोगों ने इस गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाई और यह मामला डीएम तथा राज्यमंत्री रेखा आर्या के संज्ञान तक पहुंचाया गया। अब प्रशासन ने राशन कार्ड सुधारने/बनाने की ओर कदम उठाया है। इसके लिए ग्रामों में कैंप लगाए जा रहे हैं और कैंपों की तिथियां तय कर दी हैं। यह जानकारी ग्राम प्रचायत विकास अधिकारी ताकुला तनुज गोस्वामी ने दी है।
कहां कब लगेगा कैंप
डौनी में 26 जून, पच्चीसी में 27 जून, काटली में 28 जून, रोलयाणा गूठ में 29 जून, माला में 1 जुलाई, शैल में 2 जुलाई, खीराकोट में 3 जुलाई, भेटा में 4 जुलाई, तीताकोट में 5 जुलाई को कैम्प लगाना सुनिश्चित किया गया है।
ये दस्तावेज प्रस्तुत करें
1- जिन परिवारों के राशन कार्ड डिलीट हो गए थे या जिन परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा था, उन परिवारों के मुखियाओं को आधार कार्ड, वोटर आईडी, फोटो, बैंक का पासबुक आदि की फोटो स्टेट और पुराना मूल राशन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
2- जिन परिवारों के राशन कार्ड में यूनिट जोड़ी या घटानी जानी हैं, उन्हें नए राशन कार्ड की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *