सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस दरिंदे के खिलाफ उसकी पत्नी की ही शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात रहे कि ‘अल्मोड़ा से एक मासूम बच्चे से दुष्कर्म’ का मामला सीएनई में कुछ घंटे पूर्व में प्रकाशित किया गया था। इस मामले का अब खुलासा हो गया है। ज्ञात हुआ है कि यह मामला राजस्व क्षेत्र के एक गांव का है। मुकदमा अल्मोड़ा कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची की मां ने गुरुवार रात आपदा कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अल्मोड़ा तहसील के एक गांव की रहने वाली है। गुरुवार रात करीब 9 बजे उसके पति ने उसकी पिटाई की। जिसके डर से वह जंगल में भाग गई। जब वापस घर लौटी तो उसकी बेटी रो रही थी।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : कुमाऊं मंडल को मिला नया कमिश्नर, इस IAS अधिकारी को मिली कमान
उसने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ गलत हरकत की है। महिला ने बताया कि घर में मौजूद उसकी सास ने उसकी बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हैवान बना उसका पति नही माना। सूचना पर राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की
इसके बाद आज शुक्रवार सुबह बच्ची को मेडिकल के लिए अल्मोड़ा लाया गया। इसके बाद बच्ची की मां ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यब भी बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में कोतवाली दर्ज कर लिया गया है।
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : कुमाऊं मंडल को मिला नया कमिश्नर, इस IAS अधिकारी को मिली कमान
अन्य खबरें
देहरादून : कर्नल अजय कोठियाल समेत आप नेता गिरफ्तार, फ्री बिजली मुद्दे पर गए थे मुख्यमंत्री आवास
बालिका वधू में ‘दादी सा’ का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन