रानीखेत : प्राइजमनी व आकर्षक ट्राफियों से नवाजे गये प्रतियोगिता के विजेता

✒️ स्व. डीसी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता व श्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां हुए कार्यक्रम में श्री नंदा देवी महोत्सव के…

✒️ स्व. डीसी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता व श्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

यहां हुए कार्यक्रम में श्री नंदा देवी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्व. डीसी पांडे स्मृति कैरम प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता एवं श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्री नंदा देवी महोत्सव में कैरम प्रतियोगिता पिछले 16 वर्षो से‌ निरंतर आयोजित ‌‌‌‌‌‌‌की जा रही है। पिछले तीन वर्षों से शिक्षक व समाज सेवी रहे स्व. डीसी पांडे के पुत्रों द्वारा बृज मोहन पांडे व कृष्ण पांडे द्वारा पिता की याद में प्रतियोगिता को प्रायोजित किया जा रहा है।

कैरम प्रतियोगिता को और मनोरंजक व आकर्षक बनाने हेतु नंदा देवी कमेटी द्वारा प्रतियोगिता की प्राइजमनी पिछले वर्ष 1100 से बढ़ाकर 2100 करी गई। जिसमें आयरन ऑयल फैक्टरी के प्रबंधक ललित मोहन पांडे का भी सहयोग प्रदान किया। आज पुरस्कार वितरण समारोह में नंदा देवी कमेटी द्वारा स्व. डीसी पांडे के पुत्रों बृज मोहन पांडे, कृष्ण पांडे और ललित मोहन पांडे का आभार व्यक्त किया गया। बार एसोसियन के उपाध्यक्ष ललित मोहन आर्य व एडीजीसी हरीश मनराल द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

पुरस्कार वितरण शुरूआत एकल प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी राम सिंह बिष्ट को प्राइजमनी व आकर्षक ट्राफी, कृष्ण पांडे व नंदा देवी कमेटी के अध्यक्ष हरीश लाल साह द्वारा देकर सम्मानित किया गया। वहीं एकल प्रतियोगिता के उपविजेता रहे उमेश बिष्ट को भुवन साह द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डबल्स प्रतियोगिता में विजेता रहे रविंद्र कुमार पाटनर उमेश बिष्ट को ललित मोहन पांडे द्वारा प्राइजमनी व आकर्षक ट्राफि देकर सम्मानित किया गया। वहीं डबल्स प्रतियोगिता के उपविजेता रहे ललित रावत पाटनर राजेंद्र कुमार को सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती द्वारा आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में पूर्व की भांति कैरम प्रतियोगिता में राइजिंग प्लेयर भी चुना गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बालम सिंह को शिव मंदिर धर्मशाला के मैनेजर रमेश अधिकारी द्वारा आकर्षक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष कैरम प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी़ का पुरस्कार महेश को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रौतेला द्वारा आकर्षक ट्राफि देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष कैरम प्रतियोगिता में वरिष्ठ खिलाडी़ को सम्मानित करने के लिए वरिष्ठ खिलाडी़ पुरस्कार भी दिया गया, जिसके विजेता रविंद्र जैंतवाल रहे। जिन्हें किरन साह द्वारा आकर्षक ट्राफि देकर सम्मानित किया गया। नंदा देवी कैरम प्रतियोगिता को अपना सहयोग प्रदान करने के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए प्रतियोगिता में निर्णायक रहे ललित बिष्ट, मनीष बोरा, प्रदीप रावत और ललित नेगी को मुकेश साह व अनिल वर्मा जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन नंदा देवी कैरम प्रतियोगिता के आयोजक कुलदीप कुमार ने किया। समारोह में उपस्थित मोहन सिंह बिष्ट, केवलानंद, कृपाल माहरा, संदीप तिवाड़ी, भुवन सिंह, मुकेश कुमार, रिहान अली, दीपक कुमार, पीतांबर उपाध्याय, हेम पांडे, लक्ष्मण माहरा, मुकेश कुमार, मेघना, गुणेश कुमार आदि काफी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *