रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव मार्च माह तक होने की उम्मीद, विधिवत चुनाव समिति का गठन, इनको सौंपी गई जिम्मेदारी…..
CNE REPORTER, RANIKHET
रानीखेत में व्यापार मंडल की नव कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इस हेतु वर्ष 2021 के लिए बकायदा चुनाव समिति का गठन कर लिया गया है। सम्भव है कि मार्च तक नव कार्यकारिणी के चुनाव हो जायेंगे। उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में चुनाव समिति का विधिवत गठन करते हुए कैलाश सती व अतुल अग्रवाल को मुख्य चुनाव संयोजक नियुक्त किया गया। इसके अलावा प्रताप महरा, गणेश जोशी, विमल भट्ट व गिरीश बैला सह संयोजक बनाये गये। चुनाव समिति के सदस्यों में मोहन नेगी, मनोज अग्रवाल, अविनाश गोयल, कामरान कुरेशी, उमेश भट्ट और गोपाल नाथ गोस्वामी को चुना गया। इस मौके पर सदस्यता शुल्क का लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। तय हुआ कि पुराने सदस्य केवल 150 रुपये तथा नए सदस्यों के लिए पंजीकरण शुल्क 180 होगा। निर्णय लिया गया कि सदस्यता के लिए प्रत्येक व्यापारी को एक प्रमाणित प्रणाम पत्र देना होगा जिसमें बिजली बिल, कैण्ट की व्यावसाय कर की रसीद, जीएसटी तथा अन्य प्रमाणित प्रमाण पत्र होने चाहिए। इसके साथ ही प्रत्येक प्रतिष्ठान से एक ही व्यापारी सदस्य बनाया जाएगा। चुनाव समीति के गठन के बाद चुनाव समीति के पदाधिकारियों ने मार्च तक सम्भावित चुनाव सम्पन्न करने की बात कही।