रानीखेत : डॉ. महाराज मेहरा और दक्ष गोयल की जोड़ी ने जीता ख़िताब

⏩ जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया है।…

जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन हो गया है। टूर्नामेंट का ख़िताब डॉ. महाराज मेहरा और दक्ष गोयल की जोड़ी की नाम रहा। उन्होंने फाइनल में 6-3 के स्कोर से जीत हासिल की।

रानीखेत क्लब के टेनिस कोर्ट में आयोजित ​जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में कई रोचक मुकाबले हुआ। टूर्नामेंट का ख़िताब जहां डॉ. महाराज मेहरा और दक्ष गोयल की जोड़ी की नाम रहा। वहीं SSB के Operations Commandant Rajesh Thakur और सक्षम गोयल दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 18 से 65 वर्ष के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता केवल युगल Doubles category में खेली गयी। रानीखेत LIC आफिस में कार्यरत गौरव पांडेय और आरव परकि की जोड़ी ने अपनी प्रथम टेनिस प्रतियोगिता खेलते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। सप्लाई डीपो की OC लेफ़्ट कर्नल मेघा माथुर प्रतियोगिता की एक मात्र महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने साथी खिलाड़ी ललित बिष्ट के साथ उत्तम खेल का प्रदर्शन किया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रभात मेहरा और डॉ. दीप प्रकाश की जोड़ी सेमी फाइनल में कड़े मुक़ाबले में 7-5 से पराजित हुई। पुरस्कार वितरण MH के Dental OC Lt Col Madhul Singhal द्वारा किया गया। सभी टेनिस खिलाड़ियों ने उन्हें उनका स्थानांतरण होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने टेनिस के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियो को फोन माध्यम से शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित गोयल ने पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन किया और उत्तराखंड में lone tennis के खिलाड़ियों की बड़ती हुई संख्या पर खुशी जताई। खेल विशेषज्ञ चारु शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को दीपक गर्ग, गोविंद सिंह बिष्ट, SSJ कॉलेज अलमोड़ा के sports officer लियाकत अली, Sports Officer Kumaon University नागेंद्र शर्मा, अधिवक्ता अमित गोयल, वसीम नवाब आदि ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामना दी। खेल में अरविंद साह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *