रानीखेत : उपेक्षा से भड़के सरकार के पेंशनर्स, फिजूल खर्ची का आरोप लगाया

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां तहसील मुख्यालय पर गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज अड़तीसवें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

यहां तहसील मुख्यालय पर गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज अड़तीसवें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्याल्दे विकासखंड के पैशनर्स ने धरना दिया।

पेंशनर्स के धरने को समर्थन देने के लिए वरिष्ठ आन्दोलनकारी एडवोकेट जी एस चौहान व सामाजिक कार्यकर्ता शतारा दत्त शर्मा भी आये थे। सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि, नन्द वंश के नाश के लिए एक गुरु ने अपनी चुटिया खोल दी और उस पंडित के क्रोध के कारण बाद में नन्द वंश का नाश हो गया था और आप सैकड़ों पंडित हैं आपके अपमान करने का फल इस सरकार को जरूर मिलेगा।

उन्होंने आन्दोलन को अपना समर्थन देने का वादा किया। आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि, उत्तराखंड स्वास्थ प्राधिकरण ने प्रचार प्रसार पर ही दो करोड़, चौरासी लाख, सत्तहत्तर हजार, छः सौ रुपए खर्च किए गए। यहां तक कि कुम्भ मेले में ही लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च किए गए।

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि, प्राधिकरण ने अपने कार्यालय बनाने के लिए एक छोटे से मकान को एक कम्पनी से पांच साल के लिए लगभग चार करोड़ रुपए में अनुबंध किया है। इतनी रकम में तो काफी बड़ी इमारत खरीदी जा सकती थी। उन्होंनेे आगे कहा कि, पूरे देश में लगभग पच्चीस हजार चिकित्सालयों को सूचीबद्ध किया गया है परन्तु प्रदेश के अन्दर सरकारी अस्पताल भी गोल्डन कार्ड को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

बैठक को भगवंत सिंह बंगारी, अम्बादत्त बलौदी, देब सिंह घुगत्याल, खीमानंद जोशी, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, यू डी सत्यबली, मोहन सिंह नेगी, शोबन सिंह मावड़ी, किसन सिंह मेहता, श्रीमती चन्द्रावती कुम्हनियां, गोविन्द बल्लभ मठपाल, कुन्दन सिंह बिष्ट, धनीराम टम्टा, डॉ विश्वम्बर दत्त सती, गंगा दत्त शर्मा, जी डी जोशी, आनन्द बल्लभ लखचौरा, देबी दत्त लखचौरा, केशव दत्त ध्यानी, आदि ने सम्बोधित किया। धरना स्थल पर आन्दोलनकारियों ने जन गीत भी गाए। और सरकार विरोधी नारे लगाए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *