हल्द्वानी न्यूज़ : रानीबाग एचएमटी में बने एम्स, मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

हल्द्वानी। रानीबाग एचएमटी परिसर में एम्स को स्थापित करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया।…




हल्द्वानी। रानीबाग एचएमटी परिसर में एम्स को स्थापित करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें संजय साह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि फैक्ट्री विगत कई वर्षों से बंद पड़ी है जबकि यहां पर जो भी मशीन थी वह दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई हैं वर्तमान समय में सिर्फ 5 परसेंट सामान यहां पर बचा है। फैक्ट्री परिसर में उत्तराखंड के क्षेत्रवासियों के लिए एम्स स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है। जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्लभ बृजवासी ने कहा कि कुमाऊं के क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर दिल्ली या बरेली जाना पड़ता है जिसमें कुछ क्षेत्रवासी वित्तीय समस्या के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते है।

ग्राम प्रधान अमृतपुर डीके शर्मा ने कहा कि अगर एचएमटी फैक्ट्री में एम्स खुल जाता है तो कुमाऊं क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा और एचएमटी फैक्ट्री के भवन का भी उत्तराखंड वासियों को लाभ मिलेगा। उप प्रधान रानीबाग पवन साह ने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री के साथ-साथ एचएमटी फैक्ट्री के आवासीय परिसर अमृतपुर व लमजामा में बने हुए जिसमें एम्स के स्टाफ परिसर के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है और यदि और भवन की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए एचएमटी फैक्ट्री की बहुत ही भूमि खाली पड़ी है। जबकि यह फैक्ट्री हल्द्वानी शहर के नजदीक है और नेशनल हाईवे से लगी हुई है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, जिला पंचायत सदस्य प्रेम बल्लभ बृजवासी, ग्राम प्रधान डीके शर्मा, उप प्रधान रानीबाग पवन साह, हरीश सिंह, ललित साह, पूरन पालडिया, जीवन शर्मा व तुषार साह मौजूद रहे।

10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

Uttarakhand : खरीदना था “साइबेरियन हस्की”, मिल गया “साइबर ठग”, Online dog delivery के नाम पर 02 लाख की ठगी

Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *