
रामनगर समाचार | मोहल्ला बंबाघेर रामनगर स्थित तेलधानी के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक घायल हो गया। जिसे काशीपुर रेफर किया गया है।
काशीपुर निवासी कादिर पुत्र सफीक यहां रामनगर में मछली मार्केट में मछली का व्यवसाय करता है। वह एक व्यक्ति के घर गया था। वहां पर गोली चलने की आवाज आई। युवक को आस पास के लोग संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भर्ती कराया गया।
हालात अत्यधिक खराब होने के कारण युवक को उपचार के लिए काशीपुर रेफर कर दिया गया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि जिस घर पर युवक गया था। उनसे पूछताछ की जा रही है। युवक के सीने के पास गोली लगी है। मामले का पता लगाया जा रहा है।