रामनगर। इनफिनिटी रिजोर्ट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को बहाली के पत्र देकर नौकरी पर बहाल कर दिया है। रिजोर्ट उपाध्यक्ष कालिंदी पास्ता के हस्ताक्षर से जारी पत्र में पुराने आदेश को निरस्त करते हुए कर्मचारियों को फिर से काम पर बुलाया गया है। गौरतलब है कि ढिकुली स्थित इनफिनिटी रिजोर्ट ने 28 अप्रैल को अपने 51 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लैटर देकर नौकरी से बाहर कर दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन और कोतवाली में इसके खिलाफ शिकायत की गई। श्रम विभाग ने कड़ा रुख दिखाकर रिजोर्ट प्रबंधन को नोटिस जारी करके श्रमिकों को काम पर वापिस लेने को कहा था। जिसके बाद रिजोर्ट ने कर्मचारियों को वापिस लेने का आश्वासन दिया था। सोमवार सुबह रिजोर्ट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को बहाली पत्र सौंप दिए हैं। बहाल कर्मचारियों ने उनकी पैरवी में लगे भाजपा नेता गणेश रावत, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, जिला प्रशासन, पुलिस, मीडिया और श्रम विभाग का आभार जताते हुए रिजोर्ट प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।
रामनगर ब्रेकिंग : लॉकडाउन में निकाले गये रिजॉर्ट कर्मियों की बहाली
रामनगर। इनफिनिटी रिजोर्ट प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को बहाली के पत्र देकर नौकरी पर बहाल कर दिया है। रिजोर्ट उपाध्यक्ष कालिंदी पास्ता के हस्ताक्षर से…