रामनगर न्यूज : ड्यूटी दे रहे कार्मिकों को भी दें सुविधाएं —कर्मचारी शिक्षक संघ

रामनगर। कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न केंद्रों पर कार्य कर रहे कर्मचारी शिक्षकों, अधिकारियों को बचाव हेतु आवश्यक सामग्री दिए जाने को लेकर आज…

रामनगर। कोरोना वारियर्स के रूप में विभिन्न केंद्रों पर कार्य कर रहे कर्मचारी शिक्षकों, अधिकारियों को बचाव हेतु आवश्यक सामग्री दिए जाने को लेकर आज एक ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारी शिक्षक संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को दिए गए इस ज्ञापन में ड्यूटी कर रहे कार्मिको को किट्स व अन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाये जाने,कोरेनटीन सेंटर पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने, कोरोना ड्यूटी को लेकर जिन भी कार्यालयों में काम हो रहा है उन सभी को नियमिय रूप से सेनेटाइज़्ड करने व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की गई।

अगर पूर्व से नही जुड़े हैं किसी ग्रुप में तो लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा व्हाट्सअप ग्रुप —

https://chat.whatsapp.com/HSp8H5GgCE1G9DJ7WrOopR

ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा व्हाट्सएप्प ग्रुप ज्वाइन करें!
Click Now

शुक्ल ने शिष्ट मण्डल को आश्वस्त किया कि किसी भी कार्मिक को कोई समस्या नही आने दी जाएगी।इस बाबत अधिकारियों को पूर्व में ही स्पष्ट निर्देशित किया जा चुका है पुनः कर दिया जाएगा। इस दौरान नवेंदु मठपाल,पटवारी संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ताराचंद घिल्डियाल, राजकीय शिक्षक संघ जे कौशिक मिश्रा,शिवसिंह रावत,मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के
अनिल पांथरी, जीतपाल कठैत, सी पी खाती, सिध्वेश्वर चौधरी, हितेश कुमार, मनमोहन रावत, अनुपम शुक्ल, नवीन जोशी, रमेश बिष्ट मौजूद रहे।

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *