अल्मोड़ा : राजस्व पुलिस कस्टडी में लिए जाने के बाद मृत मिले सोबन के दोषियों पर हो कार्यवाही, आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना विकासखंड के लिंगुणता क्षेत्र के कुनखेत गांव में गत 30 मई को राजस्व पुलिस की हिरासत लिए जाने के बाद संदिग्ध अवस्था में…

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना विकासखंड के लिंगुणता क्षेत्र के कुनखेत गांव में गत 30 मई को राजस्व पुलिस की हिरासत लिए जाने के बाद संदिग्ध अवस्था में मृत मिले प्रवासी सोबन सिंह के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज मृतक सोबन सिंह के परिजन एवं जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मामले में गंभीरता से कार्यवाही करने की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मामले में शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मृतक के परिजन समेत ग्रामीण कनारीछिना में आंदोलन करने पर विवश होंगे।
ज्ञातव्य हो कि 30 मई की देर रात्रि राजस्व पुलिस की कस्टडी में गुजरात से लौटे प्रवासी कुनखेत निवासी सोबन सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक सोबन सिंह के परिजनों ने मामले में हत्या के आरोपितों की नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बाद में हरकत में आए जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए थे। हालांकि, सोशल माध्यमों से वाइरल हो रही फोटो के आधार पर प्रशासन ने मामले में आरोपित पटवारी पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इधर, गत दिवस शनिवार को मृतक के परिजन समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले में उच्च स्तरीय जाॅच की मांग उठाई। साथ ही मामले में पटवारी समेत अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि यदि सोबन सिंह की हत्या के मामले में आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन में क्षेत्र जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी, मृतक के भाई पुष्कर सिंह, मृतक की पत्नी कमला देवी, आशीष जोशी, आनंद सिंह, हरपाल सिंह आदि समेत अनेक जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर थे।

गत 31 मई को प्रकाशित संबंधित ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *