रामनगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में 72 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, लेने गई थी वृद्धावस्था की पेंशन

रामनगर। गांव के पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाल कर घर जा रही एक वृद्ध महिला को बाइक सवार दूधिये ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिला को राहगीरों की मदद से अस्पताल लाया गया जहां वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामनगर विकास खण्ड के सिमलखलिया गांव के पोस्ट ऑफिस से आज (मंगलवार) एक वृद्ध 72 वर्षीय की महिला देवकी देवी अपनी वृद्धावस्था की पेंशन निकाल कर वापस अपने घर सावल्दें पूर्वी पैदल-पैदल रोड किनारे आ रही थी कि इसी बीच सिमलखलिया से 1 किलोमीटर दूर सावल्दें के पुल के पास तेज सवार दूध लेकर जा रहे बाइक सवार युवक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में वृद्ध महिला देवकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, महिला को राहगीरों द्वारा तुरंत आसपास के लोगों की मदद से रामनगर के रामदत्त सयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। वृद्धा की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
उत्तराखंड : यहां गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
वही इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर के सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आज रामनगर के सावल्दें के पास एक रोड एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई थी। सूचना पर पुल पर मौके पर पुलिस भेजी गई जहां पर पता चला है कि एक मोटर साइकिल सवार द्वारा जिसमें दूध की कैने भरी हुई थी। एक महिला को टक्कर मार दी। महिला देवकी देवी जिसकी उम्र 72 वर्ष है जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो गयी है, उन्होंने बताया कि पंचायत नामा की कारवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लालकुआं : गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डाल लोग पार कर रहे नदी
हल्द्वानी : जेल में बंद कैदी की मौत, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम