अल्मोड़ा न्यूज: पात्रों के सुंदर अभिनय से विविध प्रसंगों ने जीता दर्शकों का दिल, कर्नाटकखोला में रामलीला की धूम

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला में चल रहे रामलीला मंचन के चौथे रोज केवट प्रसंग, सुमंत विलाप, वन वासिनी प्रसंग, दशरथ…

सीएनई ​रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला में चल रहे रामलीला मंचन के चौथे रोज केवट प्रसंग, सुमंत विलाप, वन वासिनी प्रसंग, दशरथ मरण, श्रवण भक्ति तथा भरत मिलाप आदि आदि प्रसंगों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कोरोना संक्रमणकाल जिले में अकेले कर्नाटकखोला अल्मोड़ा में हो रही वर्चुअली रामलीला में देश-विदेश से हजारों लोग लाइव रामलीला का आनंद उठा रहे हैं। आनलाइन संदेशों के जरिये इस बात का पता चल रहा है।
चतुर्थ दिवस की लीला का शुभारम्भ शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कमेटी के संस्थापक एवं संयोजक पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक व रामलीला कमेटी की पूरी टीम को ऐसे कठिन दौर रामलीला का भव्य व आकर्षक आयोजन कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह किसी मिशाल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान वर्चुअली रामलीला का आयोजन एक सराहनीय कदम है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने अंग वस्त्र एवं कमेटी के उपाध्यक्ष डा. करन कर्नाटक ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मंचन में राम की पात्र दिव्या पाटनी, लक्ष्मण की पात्र शगुन त्यागी, सीता की पात्र किरन कोरंगा, सुमंत के पात्र दीपक पांडे, केवट के पात्र अखिलेश थापा, संतोष जोशी, अमर बोरा, राहुल जोशी, निषाद राज, जितेन्द्र कान्डपाल, दशरथ

के पात्र मनीष तिवारी, केकई की पात्र अंजू, कौशल्या की पात्र मीनाक्षी जोशी, सुमित्रा की पात्र मानसी मेहरा, श्रवण कुमार के पात्र कमल जोशी, युवा दशरथ के पात्र अमरनाथ नेगी, भरत की पात्र दिव्या जोशी, शत्रुघ्न की पात्र मेघना पांडे ने शानदार अभिनय से सभी दर्शकों को मंत्रमुंग्ध कर दिया। इस मौके पर मुख्य उद्घोषक दीपक मेहता, रमेश चंद्र जोशी, आनन्दी पाण्डे, पूरन चंद जोशी, नन्दनसिंह बगडवाल, वन्दना जोशी, अशरद हुसैन, ललित मोहन मुनगली, ललित रावत, अनिल रावत, मोहन चंद कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *