अल्मोड़ा न्यूज: भगवान राम के आदर्शों पर चलें—गोविंद पिलख्वाल; कपिलेश्वर में रामलीला; भाजपा पूर्व अध्यक्ष का स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा​जिले के वि​कासखंड लमगड़ा के दूरस्थ गांव कपिलेश्वर में रामलीला का भव्य आयोजन चल रहा है। जिससे माहौल राममय है। जहां बतौर मुख्य…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
​जिले के वि​कासखंड लमगड़ा के दूरस्थ गांव कपिलेश्वर में रामलीला का भव्य आयोजन चल रहा है। जिससे माहौल राममय है। जहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल पहुंचे। उन्होंने भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर श्री पिलख्वाल का जोरदार स्वागत हुआ।
ज्ञात रहे कि कपिलेश्वर में 18 अक्टूबर से रामलीला मंचन चल रहा है। जिसके तहत अब तक विविध प्रंसगों का मंचन हो चुका है। ग्रामीण कलाकारों द्वारा पात्रों के रूप में सुंदर अभिनय किया जा रहा है। इस रामलीला से क्षेत्र के सिमल्टी, उरेगी, सैंजा, भाटकोट, गाज, कलसीमा आदि गांव जुड़े हैं। रामलीला का एक प्रमुख आकर्षण धनुष यज्ञ मंचन दिवस को मुख्य अतिथि के रूप मेंं भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल पहुंचे। उन्होंने धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर व परसुराम—लक्ष्मण संवाद आदि प्रसंगों का मंचन देखा। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत बताई। साथ ही क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इससे पहले श्री पिलख्वाल का रामलीला कमेटी व क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि श्री पिल्खवाल ने क्षेत्र के विकास में हमेशा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र साढ़े तीन किमी सड़क मौना—गैराड़ी—कपिलेश्वर सड़क श्री पिलख्वाल के अथक सहयोग और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत

सिंह कोश्यारी के सांसदकाल के दौरान किए गए प्रयासों से बनी है। उन्होंने इसके लिए दोनों का आभार प्रकट​ किया और कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत बनी यह पहली सड़क है, जो चार महीनों पूरी तरह बन सकी है। जिसमें डामरीकरण भी हो चुका है।
इस मौके पर प्रबंधक चंद्र बल्लभ भट्ट, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गिरीश खोलिया, मोहन भटृ, गिरीश भट्ट, खीमानंद भटृ, घनश्याम, प्रकाश खोलिया, नीमा देवी, शांति देवी, आशा देवी, शांति देवी आदि कई लोग उपस्थित थे। वहीं श्री पिलख्वाल के साथ डा. एसएस पथनी, कृष्ण सिंह, दीपक बिष्ट आदि भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *